कांग्रेस छोड़कर NCP के हुए जीशान सिद्दीकी, टिकट भी मिला; 24 घंटे पहले दिया था हिंट

Maharashtra Vidhan Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल का दौर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. इधर से उधर की आवाजाही के कारण राजनीतिक माहौल लगातार गर्म और दिलचस्प होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के दिवं

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

Maharashtra Vidhan Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल का दौर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. इधर से उधर की आवाजाही के कारण राजनीतिक माहौल लगातार गर्म और दिलचस्प होता जा रहा है. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी अब अधिकारिक रूप से मुंबई में एनसीपी (Zeeshan Siddique joins NCP) में शामिल हो गए.

कांग्रेस छोड़ते ही टिकट

एनसीपी (NCP अजित पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को अपनी पार्टी का कैंडिडेट घोषित कर दिया है. कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके जीशान अब बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी (अजित पवार) के उम्मीदवार (Zeeshan Siddique NCP Candidate Vandre East) घोषित किए गए हैं. जीशान ने 24 घंटे पहले ही एक्स (X) पर एक पोस्ट करके पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे.

#WATCH | Maharashtra: Son of late NCP leader Baba Siddique, former Mumbai Youth Congress president Zeeshan Siddiqui joins the NCP in Mumbai.

NCP announces Zeeshan Siddiqui as party candidate from Bandra East Constituency for #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/EgjoHht4Lx

— ANI (@ANI) October 25, 2024

ये भी पढ़ें- बीती रात अचानक क्यों भड़क गए जीशान सिद्दीकी? पब्लिक ने भी सुना दी खरी-खरी

24 घंटे पहले दिया था संकेत

अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सीद्दीकी (@zeeshan_iyc) ने करीब 24 घंटे पहले अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट करके मुंबई की सियासत में नई 'चिंगारी' सुलगा दी थी. जीशान ने X पर एक पोस्ट में लिखा था कि 'सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रा ईस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो इनकी फितरत में था ही नहीं. रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का फ़ायदा नहीं.' अब फैसला जनता लेगी.'

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीनी लोगों को ढाल क्यों बनाता है इजरायल, क्या है IDF का 'मॉस्किटो प्रोटोकॉल'?

अब उनकी इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे थे. अब एनसीपी में शामिल होते ही उन अटकलों पर मुहर लग गई जिसमें कहा गया था कि जीशान जल्द ही कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार) में शामिल हो जाएंगे.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ 2nd Test Day 2 Scorecard LIVE: पुणे टेस्ट में भारत की पहली पारी में हालत खराब, 7 व‍िकेट धड़ाम, म‍िचेल सेंटनर का चौका

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now